-:: प्रवेश सूचना :-
सत्र 2023-24 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीद्वारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.08.2023 है। इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालय की वेबसाईट में जाकर ऑनलाईन एडमिशन लिंक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विभिन्न विषय / विषय समूहों में उपलब्ध रिक्त सीटों का विवरण निम्नानुसार है-
1. भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित - सभी वर्ग
2. भौतिकशास्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी, गणित - सभी वर्ग
3. भौतिकशास्त्र, भू-गर्भ शास्त्र, गणित - सभी वर्ग
4. जन्तुविज्ञान, जैव विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग
5. वनस्पतिशास्त्र, सूक्ष्म विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग
6. प्राणीशास्त्र, सूक्ष्म विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग
7. प्राणीशास्त्र, भू-गर्भशास्त्र, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग
8. एम. एससी प्रथम सेमेस्टर सूक्ष्म जीवविज्ञान - सभी वर्ग
9. एम. एससी प्रथम सेमेस्टर सूचना प्रौद्योगिकी - सभी वर्ग
आवेदित उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 31.08.2023 को ओपन काउन्सलिंग के माध्यम से की जावेगी । अतः प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अपने ऑनलाईन आवेदन की हार्डकापी, समस्त वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा उनकी छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में संबंधित प्रवेश प्रभारी के समक्ष 12:00 बजे तक उपस्थित होवें ।
छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में अटल बिहारी बाजपेयी वि0वि0 बिलासपुर के अध्यादेश 144 के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-20) सत्र 2022-23 से लागू कर दी गई है एवं महाविद्यालय ने बहुविषयक पाठ्यक्रमों तथा एकाधिक प्रविष्टियों एवं निकास (Multiple Entries and Exits) के विकल्पों के साथ चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (FYUP) प्रारंभ कर दिया है । स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत सीखने के परिणाम आधारित पाठ्यक्रम (Learning outcome Based Curriculum) में मुख्य विषय (CC), क्षमता वृद्वि पाठ्यक्रम (AEC), जेनेरिक चयन पाठ्यक्रम (GEC), कौशल आधारित पाठ्यक्रम (SEC) मूल्य परक पाठ्यक्रम (VAC) सम्मिलित होने है । साथ ही Internship, Apprenticeship, औघोगिक प्रशिक्षण, उद्यमिता, च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अंतर्गत क्षेत्रीय / शोध प्रोजेक्ट कार्य का भी समावेश होता है
इनसे संबंधित संपूर्ण अभिलेख - अध्यादेश, दिशानिर्देश, उपलब्ध संकाय / पाठ्यक्रम, आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं के विनियम, ग्रेडिंग पद्वति पर आधारित परीक्षा परिणाम एवं सेमेस्टरवार प्रोन्नति नियम महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मुख्य विषयों (Core Courses ) का चयन करते हुये आवेदन जमा करने के पूर्व संबंधित अध्यादेश दिशानिर्देशों, नियमों एवं विनियम का अवलोकन कर लेवे । यद्यपि अन्य पाठयक्रमों जैसे जेनेरिक चयन पाठ्यक्रम, कौशल आधारित पाठ्यक्रम, मूल्यपरक पाठ्यक्रम का चयन नियमानुसार प्रवेश एवं नामांकन के पश्चात करना होगा ।