Govt. E. Raghavendra Rao P.G. Science College
Bilaspur Chhattisgarh, India

Affiliated to Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya, Bilaspur

Accredited “B+” By NAAC

Instructions for Admission प्रवेश संबंधी निर्देश

-:: प्रवेश सूचना :-

सत्र 2023-24 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर / स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीद्वारों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.08.2023 है। इच्छुक उम्मीदवार महाविद्यालय की वेबसाईट में जाकर ऑनलाईन एडमिशन लिंक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विभिन्न विषय / विषय समूहों में उपलब्ध रिक्त सीटों का विवरण निम्नानुसार है-

1. भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित - सभी वर्ग

2. भौतिकशास्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी, गणित - सभी वर्ग

3. भौतिकशास्त्र, भू-गर्भ शास्त्र, गणित - सभी वर्ग

4. जन्तुविज्ञान, जैव विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग

5. वनस्पतिशास्त्र, सूक्ष्म विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग

6. प्राणीशास्त्र, सूक्ष्म विज्ञान, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग

7. प्राणीशास्त्र, भू-गर्भशास्त्र, रसायनशास्त्र - सभी वर्ग

8. एम. एससी प्रथम सेमेस्टर सूक्ष्म जीवविज्ञान - सभी वर्ग

9. एम. एससी प्रथम सेमेस्टर सूचना प्रौद्योगिकी - सभी वर्ग

आवेदित उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 31.08.2023 को ओपन काउन्सलिंग के माध्यम से की जावेगी । अतः प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अपने ऑनलाईन आवेदन की हार्डकापी, समस्त वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा उनकी छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में संबंधित प्रवेश प्रभारी के समक्ष 12:00 बजे तक उपस्थित होवें ।

महत्वपूर्ण सूचना

छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में अटल बिहारी बाजपेयी वि0वि0 बिलासपुर के अध्यादेश 144 के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-20) सत्र 2022-23 से लागू कर दी गई है एवं महाविद्यालय ने बहुविषयक पाठ्यक्रमों तथा एकाधिक प्रविष्टियों एवं निकास (Multiple Entries and Exits) के विकल्पों के साथ चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (FYUP) प्रारंभ कर दिया है । स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत सीखने के परिणाम आधारित पाठ्यक्रम (Learning outcome Based Curriculum) में मुख्य विषय (CC), क्षमता वृद्वि पाठ्यक्रम (AEC), जेनेरिक चयन पाठ्यक्रम (GEC), कौशल आधारित पाठ्यक्रम (SEC) मूल्य परक पाठ्यक्रम (VAC) सम्मिलित होने है । साथ ही Internship, Apprenticeship, औघोगिक प्रशिक्षण, उद्यमिता, च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अंतर्गत क्षेत्रीय / शोध प्रोजेक्ट कार्य का भी समावेश होता है

इनसे संबंधित संपूर्ण अभिलेख - अध्यादेश, दिशानिर्देश, उपलब्ध संकाय / पाठ्यक्रम, आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं के विनियम, ग्रेडिंग पद्वति पर आधारित परीक्षा परिणाम एवं सेमेस्टरवार प्रोन्नति नियम महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मुख्य विषयों (Core Courses ) का चयन करते हुये आवेदन जमा करने के पूर्व संबंधित अध्यादेश दिशानिर्देशों, नियमों एवं विनियम का अवलोकन कर लेवे । यद्यपि अन्य पाठयक्रमों जैसे जेनेरिक चयन पाठ्यक्रम, कौशल आधारित पाठ्यक्रम, मूल्यपरक पाठ्यक्रम का चयन नियमानुसार प्रवेश एवं नामांकन के पश्चात करना होगा ।


About College


Government E. Raghavendra Rao Postgraduate Science College

As an oldest institution the Government E. Raghavendra Rao Postgraduate Science College, Bilaspur is primarily a branch of a private college popularly known as SBR College that was established in 1944 by Shiv Bhagwan Rameshwardin just to provide cheap higher education to the promising children of surrounding as well as far off areas of the state. Later in 1972 it was taken over by the Government of Madhya Pradesh and continued its status till 1986. The college drew an attention of state Government and under the policy it was raised to the status of Model College in 1986 with separation of Arts & Commerce faculty and the UGC accorded it recognition under section 2 (f) & 12 (B) on 15th July, 1986, consequently the science faculty had been developed into Govt. Postgraduate Science Model College. In the year 1987, the Government and UGC found it fit to be an autonomous college, though it could be adopted autonomous structure in 1993-94 and ever since then the college has been a full-fledged academic autonomy in both UG & PG program. The college had accredited as B+ grade by NAAC in 2005 and the Government of Chhattisgarh has awarded the status of ‘Centre for Excellence in Science’ in 2006 and changed its name as Government E. Raghavendra Rao Postgraduate Science College. Further it has been achieved the status of ‘College with Potential for Excellence’ from University Grants Commission, New Delhi in 2010-11 and accredited as Grade – ‘A’ by NAAC in 2015. Earlier this institution was affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur, then after from 1984 to 2012, it was catered by Guru Ghasidas University, Bilaspur that has been upgraded as Central University and college’s affiliation shifted to Bilaspur University, Bilaspur, a newly established university of Chhattisgarh state, presently known as Atal Bihari Bajpaye Vishwavidyalay, Bilaspur.


Principal's Message


Principal
It is my pride privilege and immense pleasure to welcome all stakeholders in this autonomous college, which is a premier institution of this region for science education, strives to provide a balanced holistic education to students. It has set a benchmark by providing education of very high academic standard. It has produced distinguished alumni who have carved niches for themselves in not only the region, but also the nation. The College adheres to its expansive vision and blending it with the ever changing contemporary world scenario, it remolds itself to discharge its duty to society by providing quality education in accordance with the growing needs of the learners.

Dr.(Smt.) Jyoti Rani Singh
Principal
Govt.E.Raghavendra Rao PG. Science College,Bilaspur